Today Hind Times

post

जानीपुर लूट कांड का आरोपी मुठभेड़ में ढेर होने से बचा, पुलिस की गोली से घायल

पटना/फुलवारीशरीफ l जानीपुर थाना क्षेत्र में 12 अगस्त को ब्यूटी पार्लर संचालिका से सोने का चैन लूट और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला कुख्यात बदमाश दीपक कुमार मंगलवार की अहले सुबह पुलिस मुठभेड़ में गोली खाकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के सिबाला गोलम्बर निवासी दीपक का वीडियो हाल में वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्टल लहराते और अंधाधुंध फायरिंग करते दिखा था। उसी आधार पर जानीपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्टल नौबतपुर के वादीपुर गांव में छिपा रखा है।


हथियार बरामदगी के लिए पुलिस टीम दीपक को लेकर वादीपुर पहुंची। इसी दौरान उसने छिपी पिस्टल निकालते ही पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह वहीं ढेर होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से पिस्टल और तीन खोखा बरामद किए हैं।

घायल बदमाश को पहले एम्स पटना और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि दीपक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इसके पास से एक पिस्टल और घटना स्थल से तीन खोखा भी बरामद की गई है l

क्या था मामला : राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा में मंगलवार को ब्यूटी पार्लर संचालिका से सोने का चैन लूट लिया गया था, घटना के वक्त संचालिका सुनीता दुबे अपने पति राकेश दुबे के साथ ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़ी थीं।

इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच अपराधी पहुंचे और पिस्टल सटाकर गले से चैन छीन ली। पीड़िता का आरोप है कि अपराधियों ने भागते समय तीन राउंड फायरिंग भी की। सूचना मिलते ही जानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हालांकि, जानीपुर पुलिस ने लूट की घटना की पुष्टि की है, लेकिन फायरिंग होने से इनकार किया है। इस वारदात के बाद इलाके के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। दोनों पीड़िता राम कृष्णा नगर इलाके का रहने वाली है l वही इस मामले में चार अन्य आरोपित की भी पुलिस पहचान कर ली है l