फुलवारीशरीफ से लूटी गई एटीएम मशीन का डब्बा औरंगाबाद के दाऊदनगर में मिली
औरंगाबाद टीएचटी रिपोर्टर। औरंगाबाद के दाउदनगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में पइन में तोड़ कर फेंकी हुआ एटीएम बरामद किया है। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने शौच के लिये निकले, तो उन्होंने पाइन में टूटी हुई एटीएम मशीन का खाली डब्बा को फेंका देख इसकी सूचना दाउदनगर पुलिस को दी गयी। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने पहुंच कर एटीएम को मशीन को जब्त कर ली। हालाकिं औरंगाबाद के किसी भी इलाके में लोग यह पता लगाने का प्रयास करने लगे कि कहीं आस- पास में एटीएम चोरी की घटना तो नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया की फेंका गया एटीएम थाने लाया गया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि फुलवारी शरीफ में एटीएम चोरी की घटना हुई है। फुलवारीशरीफ थाने को सूचित कर दिया गया है। बता दे कि बुधवार की रात फुलवारीशरीफ के ईसापुर रोड स्थित गुलिस्तान मोहल्ले से स्कार्पियो सवार 4 अपराधियों ने उखाड़ का ले भगा था। एटीएम में 21 लाख 10 हजार 6 सौ रुपया था। यह घटना जहां हुआ था वहाँ पर चहल पहल भी था। कुछ ही दूरी पर सैफ के जवान ड्यूटी में मौजूद था। अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एटीएम लूट कर थाने की तरफ से होते हुए नौबतपुर की ओर फरार हो गया था।