
बिहार राज्य एड्स नियत्रंण समिति के परियोजना निदेशक से मिले यूनाइटेड हेल्थ एंड वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम
पटना (टीएचटी)l यूनाइटेड हेल्थ एंड वेल्फेयर ट्रस्ट टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार एवं कोषाध्यक्ष आमोद कुमार के नेतृत्व में बिहार राज्य एड्स नियत्रंण समिति के परियोजना निदेशक आईएएस प्रतिभा रानी से मुलाकात कर ब्लड डोनेशन में आ रही समस्या पर लिखित ज्ञापन सौंपा गयाl आईजीआईएमएस ब्लड बैंक में 4 बजे के बाद या 60 यूनिट तक ब्लड डोनेशन होने के बाद मरीज़ों के परिजन से ब्लड नहीं लिया जाता हैं जिसके कारण से मरीज़ों को ऑपरेशन आगे बढ़ जाता हैं या सही समय पर मरीज को रक्त आपूर्ति नहीं होती है, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया ब्लड बैंक (एएनएमएमसीएच) के कर्मचारियों द्वारा 86 यूनिट के फर्जी डोनर कार्ड बनाकर ब्लड को बेचा गया, जिसके लिए एएनएमएमसीएच गया के उपाधीक्षक डॉ एन के पासवान द्वारा दिनांक 16-12-2024 को डाटा ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारी पर मगध मेडिकल थाना गया में प्राथमिकी किया गया लेकिन अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे आम रक्तदाता के विश्वास के साथ छल हो रहा हैl