Today Hind Times

post

बोधगया बालिका गृह यौन शोषण काण्ड की उच्च स्तरीय जाँच हो : माँझी

टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा के प्रधान कार्यालय में मोर्चा की एक आपात बैठक  में बोधगया बालिका गृह में किशोरी के साथ घटित यौन शोषण पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया एवं इसकी कड़ी निंदा की गई। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार माँझी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए सरकार से इस कांड की उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग की है। माँझी ने कहा कि पीड़िता ने अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसी घटना घटने की बात कही है। यह एक बहुत ही शर्मनाक और गम्भीर मामला है । उन्होंने माँग की कि इस मामले में मुख्यमंत्री को पीड़िता से स्वयं मिलना चाहिए ताकि निचले स्तर पर इसकी लिपा-पोती न हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना सिम्बॉलिक हो सकती है। इससे सबक लेकर सरकार को महिला आवासन की सभी संस्थाओं की विस्तृत जाँच करानी चाहिए। पीड़िता को इस मामले को उजागर करने के लिए उसका हौसला अफजाई सरकार को करना चाहिए। उसको और उसके परिवार को अविलम्ब भरपूर सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए। पिड़िता को एक करोड़ रुपये की छतिपूर्ति तथा सरकारी नौकरी देनी चाहिए। श्री माँझी ने कहा कि १२ अगस्त को जिला बाल संरक्षण इकाई, गया के सहायक निदेशक का बयान था कि यह बात गलत है। बिना जाँच इस तरह के गैर ज़िम्मेदाराना बयान के लिए उन्हें तुरंत निलम्बित कर वहाँ से स्थानांतरित किया जाना चाहिए। बालिका गृह के इस केस से संबंधित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तुरंत निलम्बित कर स्थानांतरित किया जाना चाहिए ताकि जाँच प्रभावित नहीं हो सके। उन्होंने माँग किया कि सरकार को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर अपराधियों को जल्द से जल्द फाँसी दिलवाने का प्रयास करना चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके ।
इस घटना की निन्दा करने एवं अभियुक्तों को सजा देने की माँग करने वालों में मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रमेश प्रसाद दाँगी, राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार दाँगी, तकनीकी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक दाँगी, नोहसा पंचायत की मुखिया कुमारी गितु रानी, युवा प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पासवान, प्रदेश महासचिव सिकंदर पासवान, महेंद्र पासवान शामिल रहे।