लखीसराय किऊल नदी की तेज धारा के साथ बह गए स्नान करने गए तीन शहरी बच्चे
- सुमन चैक रामचन्द्रपुर पिपरिया लखीसराय की घटना
लखीसराय टीएचटी रिपोर्टर। पंचायत के पूर्व मुखिया रहे कुन्दन सिंह के यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेने आये ये बच्चे शनिवार को वापिस दिल्ली लौटने को रवाना होने वाले थे। अचानक से मन में नदी स्नान का उपजा जुनून उन्हें मौत के मुंह में पहुंचा दिया। शायद इसीलिए ही पूर्वजों ने कहावत कही भी है कि मन को ढ़ीला नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि उसे नियंत्रण में रखना चाहिए। बहरहाल इस हृदय विदारक घटना से इलाके में माहौल गमगीन हो उठा है। सुबह 8 बजे घटी इस घटना में अंकित कुमार नामक बच्चा बच निकला। मगर उसके साथ नदी में नहाने उतरे डूबे तीन बच्चों में एक का ही शव ग्रामीण संजय साहनी के सहयोग से बाहर निकाला जा सका। जबकि दो बच्चों का शव ढूंढने में ग्रामीण गोताखोर युवा सहित नाव द्वारा प्रयास जारी था। इधर मौके पर पहुंची पुलिस बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जबकि एन डी आर एफ की टीम को बुलावा भेजा गया है। ऐसा कह सकते है कि ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ दियारा वासी के लिए यह दिन।