फुलवारीशरीफ में लॉकडाउन उल्लंघन मामले दो दुकानदार गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
- लाॅकडाउन के समय में इसापुर नहर पर मार्केट में खोल रखा था दुकान
- कार्रवाई पर पूरे तरह से दुकानदारों व आम लोगों में भय की पुलिस
टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। गुरुवार को फुलवारीशरीफ पुलिस ने दो दुकानदारों को लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार की है। वहीं दोनों पर लॉकडाउन उल्लंघन मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। इस पुलिस की कार्रवाई पर पूरे तरह से दुकानदारों व आम लोगों में भय का माहौल बन गया है। हालांकि दूसरी ओर स्थानीय लोग पुलिस कार्रवाई को सराहनीय कार्रवाई भी लोग बता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि लाॅकडाउन होने के बावजूद फुलवारीशरीफ प्रखंड के कई इलाकों में दुकानदार व आम लोग भी पालन नहीं कर रहे हैं। जानीपुर, बाल्मी, रानीपुर, ब्रह्मपुर, बेउर, रामकृष्णा नगर, परसा बाजार, गोपालपुर, खगौल व फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार इसापुर, बिरला काॅलोनी समेत कई इलाकों में आधे शटर को डाउन कर दुकान खोल बैठे हुए है। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। वहीं इसी को लेकर फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने अपने इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान इसापुर नहर पर एक मार्केट के दो दुकान खुला हुआ मिल गया। पुलिस को देखते ही दुकानदार शटर को डाउन कर अंदर घुस गया। जिसके बाद पुलिस पहुंच कर दो दुकानदार को गिरफ्तार की है। हालांकि इस दौरान दुकानदार हो हल्ला भी किया। लेकिन पुलिस के सामने एक भी नहीं चली। दोनों पर प्राथमिकी दर्ज भी की गयी है। गिरफ्तार दुकानदार में मुन्ना अली साकिन हाजीहरमैन काॅलोनी, गुलिस्तान मोहल्ला दूसरा विक्की आलम साकिन नया टोला का रहने वाला है। फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने कहा कि लाॅकडाउन उल्लंघन मामले किसी को छोड़ा नहीं जायेगा। अगर कोई दुकानदार हो या आम लोग लाॅकडाउन का पालन नहीं किया तो उस पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।