छपरा जेल के अंदर एक साथ कई कैदियों का खुलेआम मोबाइल चलाते वीडियो वायरल...
छपरा जेल में मोबाइल से बात करते कई कैदियों का हुआ वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
एसपी सारण ने कहा-जेल अधीक्षक को जांच का दिया गया है आदेश
अधिकारियों के छापेमारी में एक मोबाइल बरामद
टीएचटी रिपोर्टर छपरा। छपरा जेल में में बंदियों का मोबाइल से खुलेआम बात करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जेल पदाधिकारियों व जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारियों में खलबली मच गयी है। घर जैसा आरामगाह और कानों मंे मोबाइल सटा आराम से बेड पर लेट कैदी का बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
छपरा जेल में मोबाइल चलाते एक साथ कई कैदियों का वीडियो वायरल हुआ है। ऐसे में ना तो छपरा जेल सुरक्षित है और ना ही छपरा के नागरिक सुरक्षित है। साथ ही यदि कोई अपराधिक घटनाएं छपरा में होती है तो उसमें जेल के अंदर से ही साजिश रचने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। जो वीडियो वायरल हुआ है इसमें कैदियों द्वारा अपने परिवार वालों से बात करने की बात बताई जा रही है। वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही पूरे मामले की खुलासा हो पायेगी या इसे लिपापोती कर दी जायेगी। बहरहाल सवाल उठने लगा है आखिर में जेल के अंदर मोबाइल गया तो कैसे गया। जबकि जेल में जैमर लगाए गए हैं। इस संबंध में सारण एसपी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। इसकी जांच के लिए जेल अधीक्षक को आदेश दिया गया है। जांच में एक मोबाइल बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि टूडे हिन्द टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
(www.todayhindtimes.com को सब्सक्राइब, शेयर, व लाइक जरूर करें)