Today Hind Times

post

फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 हो गया सत प्रतिशत वैक्सीनेटेड वार्ड घोषित


1870 महिलाओं और पुरूषों को दिया टीका

कोरोना से पीडित 40 लोगों को बाद में दिया जायेगा टीका

डीएम ने नगरसभापति ,वार्डपाषर्द , मस्जिद के पेशइमाम ,सचिव समेत अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 पुरी तरह से वैक्सीनेटेड वार्ड गुरुवार को घोषित किया गया । गुरूवार की शाम को डीएम चंद्रशेखर सिंह ने इस कार्य में उल्लेखणीय सेवा के लिए नगरसभापति मो आफताब आलम ,वार्डपाषर्द जेबाप्रवीण ,मस्जिद के पेशइमाम मौलाना अब्दुल कुददुस ,सचिव नसुर अजमल उर्फ नोश ,हारूणनगर सोसाइटी के सचिव शाहिद प्रवेज , मो फैज समेत दस आम जनता को  सम्मानित किया ।  

- वार्ड 8 में 1870 सौ लोगों ने  लिया कोरोना का टीका

नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 के 1870 महिलाओं  और पुरूषओं ने कोरोना का टीका  लगवाया । शेष 40 लोगों को टीका इस लिए नहीं लगा कि उन लोगों को कोरोना से पीडित थे। उनके लिए स्पेशल कैंप लगा कर कोरोना का टीका लगाया जायेगा।  

- डीएम ने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने चलते एक चुनौती का कार्य था वैक्सीन कराना

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर 8 पुरी तरह से मुस्लिम बहुल इलाका होने के  कारण वैक्सीन कराना एक चुनौती पूर्ण काम था। मगर नगर परिषद के चेयरमैन ,स्थानीय वार्ड पाषर्द समेत अन्य लोगों ने इस कार्य में बढ चढ कर भाग लिया और लोगों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विशेष कर मस्जिद की कमेटी को धन्यवाद देते हुये डीएम ने कहा कि मस्जिद परिसर में ही कैंप लगाया गया था। कोरोना टीका के शुरूआती दौर में  मुस्लिम समुदाय के बीच भ्रम था कि टीका नहीं लेना है मगर  आज यह बात वार्ड नंबर 8 के लोगों ने यह साबित कर दिया कि कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लेना जरूरी है। इस तरह से अन्य वार्डाें में भी तेजी से वैक्सीन दिलाने का कार्य चल रहा है । को वैक्सीन की कमी होने पर डीएम ने कहा कि को  वैक्सीन की  आने पर सभी सेंटरों पर टीका भेज दिया जायेगा।


स्थानीय वार्ड पाषर्द की भूमिका बहुत अहम  रही

वार्ड 8  में वैक्सीनेशन के प्रबंधन में लगे स्थानीय वार्ड पार्षद जेबा प्रवीण ने  बताया कि हमारी जो टीम है। वह वार्ड में घर-घर तक पहुंची और लोगों को मोटीवेट किया। हमने इसकी तैयारी पहले ही वैक्सीन लगने के साथ ही कर दी थी। स्लॉट बुक के साथ ही लोगों में जागरुकता लाने की कोशिश शुरू की गई। महाअभियान में हमने जनप्रतिनिधियों, मस्जिद की कमेटी के सदस्यों  और कॉलोनियों के अध्यक्ष, सामाजिक संगठनों को जोड़ा।वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाई। ऐसे लोग जो सेंटर तक नहीं पहुंच सकते थे। उनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई।


ये लोग रहे मौजुद

सदर एसडीओं नीतीन कुमार  सिंह ,सिविल सर्जन डा वीभा कुमार ,सीएचसी प्रभारी आर के चौधरी ,  बीडीओ जफरूउदीन , हेल्थ प्रबंधक शिप्रा चौहान समेत अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजुद थे ।