Today Hind Times

post

पटना पुलिस क्यों बचा रही है दिन दहाड़े 35 राउंड गोलीबारी कराने वाले नौसाद मल्लिक को...?


पटना टीएचटी रिपोर्टर ।  राजधानी पटना के ह्दय में बसा फुलवारीरीफ के रहाइस इलाका हारून काॅलोनी सेक्टर 2 के बजरंगबली रोड में बीते 22 जून को एक जमीन विवाद में दिन दहाड़े 35 राउंड गोलियां चली थी, जिसमें दूसरे पक्ष के मो. शाहिल को एक गोली हाथ में भी लगी थी, इस घटना में पूरा हारून नगर दहल गया था। पुलिस को चुनौती दी गयी थी, जमीन विवाद को लेकर अपने फाॅरचुनर के साथ दर्जनों बाइक के साथ नौसाद मल्लिक हारूण नगर में पहुंच कर गोलीबारी किये थे, वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी गोलियां चलायी गयी थी, पूरे घटना के मुख्य आरोपित नौसाद मल्लिक का नाम पुलिस के प्राथमिकी में भी आयी है, इसके बावजूद कुछ लोगों को खानापूर्ति के लिए गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दी थी, जिसे बेल भी मिल गया है, घटना के मुख्य आरोपित नौसाद मल्लिक व इनके गुर्गों को चार माह बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं की है, इस मामले में पटना के डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा भी चुप्पी साधे हुए है। सवाल पटना पुलिस पर उठ रही है कि दिन दहाड़े कानून को हाथ में लेकर पुलिस को चुनौती देने वाले 35 राउंड रहाइस इलाका में गोली बारी करने वाले को पुलिस क्यों बचाने में जुटी हुई है, कहीं ऐसा तो नहीं पैसे लेकर पुलिस मामले को लीपापोती में जुटी हुई है और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। पूरे घटना और गोलीबारी की सीसीटीवी कैमरे की वीडियो भी वायरल थी, पुलिस के पास भी दर्जनों इस घटना की वीडियो है, इसके बावजूद कार्रवाई से पुलिस बच रही है, इससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि नौसाद मल्लिक को पटना पुलिस बचाने में जुटी हुई है। वहीं हारूण नगर के लोगों ने कहा कि अगर आम लोग या गरीब परिवार से एक राउंड भी गोलीबारी करती है तो उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन नौसाद मल्लिक मामले में पुलिस क्यों हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है, इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस अपने निजी लाभ के वजह से नौसाद मल्लिक व इसके गुर्गे को बचाने में जुटी हुई हैै।

फुलवारीशरीफ की हारून कॉलोनी सेक्टर 2 के बजरंगबली रोड कॉलोनी में बीते 22 जून को हुई 35 राउंड से अधिक गोली बारी दिन दहाड़े हुई थी, इस घटना के मुख्य आरोपित नौशाद मल्लिक व इस घटना में मौजूद अन्य आरोपितो के घर पर गुरुवार को पुलिस डंका बजाकर   कुर्की के इस्तेहार भी चिसपायी है, जिस काण्ड में सत्यापित प्राथमिकी अभियुक्त  मो० नौशाद मल्लिक पिता स्व० नसीम आलम, मो० कामिल, रॉकी दोनो पिता मो० मिस्टर खलीलपुरा, मो० हसन अली उर्फ मोनु पिता मो० अकबर  मिल्लत कॉलोनी,  मो० निशांत मलिक पिता मो० जमालउदीन इसानगर, बैतुल करीम मस्जिद, मो० सॉबी खान,  मो० अरसी दोनो के पिता मो० शमीम खगौल रोड चॉद कम्पलेकस के पास थाना फुलवारीशरीफ, आसिफ उर्फ छोटु पिता हामिद शाह इसोपुर, शदाब फरीदी पिता एजाजउदीन फरीदी न्यु मिल्लत कालोनी थाना फुलवारीशरीफ, ताजुद्दीन उर्फ मो० ताजुद्दीन पिता मो० मसरूद्दीन सा० हारून नगर सभी के घर पर कुर्की का इस्तेहार चीसपाया गया है, वहीं अन्य आरोपितों के घर पर भो इस्तेहार चीसपाया जाएगा।




क्या था मामला: फुलवारीशरीफ की हारून नगर सेक्टर टू बजरंगबली कॉलोनी रोड में बीते 22 जून को हुई 35 राउंड से अधिक गोली बारी हुई थील गोलीबारी करने के मुख्य आरोपित नौशाद मल्लिक की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। नेतृत्व सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान कर रहे थे। हालांकि इस दौरान नौशाद और उसके गुर्गो सभी फरार हैस गोलीबारी मामले में पुलिस ने अपने बयान पर भी केस दर्ज किया था। वारदात के दिन नौशाद और ताजुद्दीन गुट के बीच मारपीट और गोलीबारी दिन दहाड़े हुई थी। इस दौरान नौशाद मल्लिक दर्जनों बाईक सवार के साथ फरचूनर से मौजूद थे, वही दूसरे गुट ताजुद्दीन के तरफ से भी गोलीबारी की बात सामने आई थी, इसके भी गुर्गे गोलीबारी कर रहा था, इस घटना में मो. शाहिल नामक युवक को गोली लगी थी, शाहिल ताजुद्दीन गुट का बताया गया था, इस दौरान पूरा इलाका दहल गया था, कई दिनों तक हारून नगर के लोग दहशत में रहे थे, हारून नगर पटना जिला का सबसे वीआईपी और शांत इलाका माना जाता है, इस कॉलोनी में कई आईएस, आईपीएस व मंत्री का मकान है, इस घटना में बबलू, दानीश, एक सूटर मैनपुरा निवासी संतोष कुमार व एक अन्य को जेल भेजा गया थास 35 नामजद व अन्य 60 अज्ञात उपद्रवियों के ऊपर पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं घायल साहिल के बयान पर नौशाद मल्लिक, हसन रजा उर्फ बबलू व दस नामजद व अज्ञातों पर केस दर्ज किया गया थास लगभग अज्ञात की पुलिस ने पहचान कर ली थी।