बाइक की ठोकर से मजदूर की मौत
टीएचटी रिपोर्टर फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के जानीपुर थाना के निहुरा गांव में 40 वर्षीय मजदूर राजेश चौहान की गुरुवार कर रात बाइक की ठोकर से मौत हो गयी। घटना तब हुई जब राजेश मजदूरी कर अपने गांव लौट रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर घटना घटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रहे बाइक ने राजेश को जोरदार ठोकर मारा है। जिससे राजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चिख पुकार मच गया। वहीं मुआवजा को लेकर रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक सड़क को जाम रखा गया। ग्रामीणों का मांग था कि 25 लाख नकद व एक परिवार के सदस्य को नौकरी मिले।
हालांकि शुक्रवार की सुबह भाकपा माले के नेता गुरुदेव दास व साधु सरण ने सभी ग्रामीणों को समझाया इसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर तत्काल 20 हजार रुपये नकद दिलाया। इसके साथ ही पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आष्वासन दिया गया, तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। इस घटना पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरूदेव दास, साधु सरण प्रसाद, कामरेड सरीफा मांझी, अजय मांझी, करीवन पासवान, सीता देवी ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को संत्वना दिया। मृतक के 4 बच्चे है, अनुष्का कुमारी 15 वर्ष, मुस्कान 13 वर्ष, अजय कुमार 10 वर्ष, अंजली कुमारी छह वर्ष है। पूरे परिवार का जिम्मा राजेष चौहान पर ही था। जानीपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि धक्का माघोपुर के आषीष कुमार के बाइक से, आषीष पूरे परिवार के साथ घर छोड़ फरार है।